कपिल मिश्रा ने सुरक्षा वापस लेने का आग्रह किया

दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने उन्हें दी जा रही सुरक्षा वापस लेने का आग्रह किया है;

Update: 2017-07-11 16:32 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने उन्हें दी जा रही सुरक्षा वापस लेने का आग्रह किया है। मिश्रा ने दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (सुरक्षा) को लिखे पत्र में कहा है कि गत रात जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से उनके मन में एक विचार आ रहा है कि कुछ लोगों की सुरक्षा में जवानों को तैनात करने से क्या फायदा।

जीवन तो देश के हर नागरिक का एक समान मूल्यवान है। करावल नगर से आम आदमी पार्टी(आप) के निलंबित विधायक को दिल्ली पुलिस ने वाई प्लस सुरक्षा दी हुयी है। इसके तहत उनके निवास पर कुछ जवान तैनात किये गये हैं, जो हथियारबंद पीएसओ गाड़ी में उनके साथ रहते हैं।

घर पर नागालैंड पुलिस की एक सशस्त्र सुरक्षा गारद तैनात रहती है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह बताया गया है कि सुरक्षा कारणों से उन्हें वाई प्लस सुरक्षा दी गयी है। मिश्रा ने कहा कि किसी एक व्यक्ति की सुरक्षा में इतने जवान लगे हों और शिव भक्तों से भरी बस पर आतंकवादी हमले में कई नागरिकों की जान चली जाये, यह दु:खद और कष्टदायी है। उन्होंने कहा,“ मेरा आपसे निवेदन है कि मुझको दी जा रही सुरक्षा तत्काल हटाने की आवश्यक प्रक्रिया की जाये। मेरी सुरक्षा में लगाये गये जवानों की ज्यादा जरूरत कहीं और है।
 

Tags:    

Similar News