कपिल मिश्रा ने तोड़ा अनशन, बोले... सीबीआई, सीबीडीटी में दर्ज करवाऊंगा एफआईआर
कपिल ने अनशन को खत्म करने का ऐलान करते हुए कहा कि कल सीबीआई और सीबीडीटी जाकर अरविंद केजरीवाल के काले कारनामों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाऊंगा।;
नई दिल्ली, 15 मई (देशबन्धु)। आम आदमी पार्टी के विधायक व दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही कपिल ने अनशन को खत्म करने का ऐलान करते हुए कहा कि कल सीबीआई और सीबीडीटी जाकर अरविंद केजरीवाल के काले कारनामों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाऊंगा।
उन्होंने दावा किया कि मोहल्ला क्लीनिक से जुड़े कई दस्तावेज आये हैं, जिसे लेकर बुधवार को उपराज्यपाल से मिलूंगा फिर एसीबी में जाकर मोहल्ला क्लीनिक के घोटालों को लेकर मामला दर्ज कराऊंगा।
कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल को जेल भिजवा कर ही दम लूंगा, लेकिन उन्होंने सुनीता केजरीवल के आरोपों पर कहा कि मेरे संस्कार ऐसे हैं कि मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा।
कपिल के अनशन का आज छठा दिन है और अस्पताल से ही उन्होंने चेताया कि छुट्टी मिलते ही हवाला, कालेधन और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर सीबीआई, सीबीडीटी और एनसीबी में एफआईआर दर्ज कराएंगे।
बता दें कि अरविन्द केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कपिल मिश्रा ने रविवार को कहा था कि वो सोमवार (आज) सुबह 11 बजे सीबीआई दफ्तर जाकर सबूत सौपेंगे। अस्पताल में रहते हुए वे आज सीबीआई कार्यालय नहीं जा सके इसलिए उन्होने आज सुबह-सुबह ट्वीट करके साफ कर दिया कि वो अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
ट्वीट कर कपिल मिश्रा ने कहा कि अस्पताल से जब भी डिस्चार्ज किया जाऊंगा, लिखित शिकायत बनाकर हवाला, काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग मामलो में एफआईआर दर्ज करवाऊंगा।
दोपहर बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि डॉक्टर तब तक छुट्टी नहीं देंगे जब तक मैं पेय पदार्थ न लेने लगूं मुझे कल सीबीआई कार्यालय जाना है इसलिए मैं उनकी सलाह मान रहा हूं। हालांकि बिना उन्हें एड किए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जरूर कटाक्ष भरा ट्वीट कर कहा, झूठ की बुनियाद पर सत्य के आग्रह नहीं होते। तो कपिल मिश्रा ने भी बिना मनीष सिसोदिया को टैग किए ट्वीट किया कि झूठ की बुनियाद अब हिल चुकी है। जिसके झूठ पकड़े गए वो चार दीवारों के अंदर छिपे बैठे हैं। काले धन वाले लोगों को सत्य का आग्रह समझ नही आ सकता।
हॉस्पिटल से जब भी डिस्चार्ज किया जाऊंगा, लिखित शिकायत बनाकर हवाला, काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग मामलो में CBI और CBDT में FIR करवाऊंगा
Doctors won't discharge until i start taking liquids. I hv to go to CBI and CBDT. starting on liquids now
झूठ की बुनियाद अब हिल चुकी है। जिसके झूठ पकड़े गए वो चार दीवारों के अंदर छिपे बैठे है। काले धन वाले लोगों को सत्य का आग्रह समझ नही आ सकता।