NIA को सौंपी जा सकती है कानपुर रेल हादसे की जांच
केंद्रीय गृह मंत्रालय कानुपर रेल हादसे की जांच गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप सकता है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-19 13:13 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय कानुपर रेल हादसे की जांच गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप सकता है। सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय एनआईए के अनुरोध पर यह कदम उठा सकता है। एनआईए ने मंत्रालय से यह मामला उसे सुपुर्द करने का आग्रह किया था।
बीते नवंबर में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के बेपटरी होने के कारण हुए हादसे के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की कथित भूमिका की जांच करने के लिए बुधवार को एनआईए की टीम बिहार के मोतिहारी पहुंची थी। इस हादसे में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।