'मणिकर्णिका' के सेट पर देवी लगती थी कंगना: जीशु सेनगुप्ता

फिल्म 'मणिकर्णिका' में कंगना के साथ काम कर रहे बंगाली अभिनेता जीशु सेनगुप्ता का कहना है कि फिल्म के सेट पर अभिनेत्री सच में एक देवी की तरह दिखाई देती हैं;

Update: 2018-01-16 11:52 GMT

मुंबई। फिल्म 'मणिकर्णिका' में कंगना के साथ काम कर रहे बंगाली अभिनेता जीशु सेनगुप्ता का कहना है कि फिल्म के सेट पर अभिनेत्री सच में एक देवी की तरह दिखाई देती हैं। 

जीशु पहले ही यहां फिल्म की पहली चरण की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और वह महीने के अंत तक बीकानेर में शूटिंग शुरू कर देंगे। फिल्म में वह गंगाधर राव के किरदार में हैं।

जीशु ने एक बयान में कहा, "कंगना के साथ काम करना शानदार रहा है। सेट पर वह सच में एक देवी की तरह नजर आती हैं। वह हमेशा विनम्र रहती हैं और गंभीर स्वभाव की शख्स हैं। वह एक उम्दा कलाकार हैं और सभी कलाकारों के साथ बेहद सहयोगात्मक हैं।" 

जिशु फिलहाल श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित बंगाली फिल्म 'एक जे छिलो राजा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। 

जिशु 'बर्फी', 'मर्दानी' और 'पीकू' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

Tags:    

Similar News