बतौर फिल्म निर्माता ‘टीकू वेड्स शेरू’ से डिजिटल डेब्यू करने जा रही है कंगना रनौत

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बतौर फिल्म निर्माता ‘टीकू वेड्स शेरू’ से डिजिटल डेब्यू करने जा रही है;

Update: 2021-05-01 14:17 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बतौर फिल्म निर्माता ‘टीकू वेड्स शेरू’ से डिजिटल डेब्यू करने जा रही है।

कंगना रनौत जल्द ही निर्माता के रूप में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर आने वाली हैं। कंगना ने ट्वीट कर घोषणा कि वह आगामी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ को अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के जरिए बनाने वाली हैं। फिल्म की घोषणा के साथ-साथ कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस का लोगो की रिलीज किया है।

कंगना ने लोगो को लॉन्च करते हुए ट्वीट किया, “मणिकर्णिका फिल्म्स' का लोगो लॉन्च कर दिया है। साथ ही यह अनाउंसमेंट कर रही हूं कि लव स्टोरी 'टीकू वेड्स शेरू' से हम डिजिटल स्पेस में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।”

While Manikarnika films is trending, twitter got the ‘Hindu Actor’ right but name of the film wrong it’s ‘Tiku weds Sheru’ not Sheri.
Anyway on Maharashtra day with the blessings of Hindu Sherni Rani Laxmi Bai Manikarnika and all your love, I am proud to be called a Hindu Actor🙏 pic.twitter.com/b7uohYoJRZ

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 1, 2021

Tags:    

Similar News