कमलेश तिवारी की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या का मामला आज उच्चतम न्यायालय पहुंच गया;

Update: 2020-03-05 15:18 GMT

नयी दिल्ली। हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या का मामला आज उच्चतम न्यायालय पहुंच गया।

आरोपी अशफाक ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चल रहे ट्रायल को दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग की है। अशफाक ने अपनी याचिका में कहा है कि वहाँ की अदालत में पेश होने पर उसकी जान को खतरा है।

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में कमलेश तिवारी की उनके ऑफिस में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, गला रेतने से पहले उन्हें गोली भी मारी गई थी।

बदमाशों ने कमलेश से उनके घर में ही बने ऑफिस में मुलाकात की थी और उनके साथ चाय भी पी थी। इसके बाद घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। घटना लखनऊ के नाका इलाके की है।

Full View

 

Tags:    

Similar News