कमलनाथ ने विजयादशमी पर शस्त्रों की पूजा की
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विजयादशमी के अवसर पर आज यहां अपने निवास पर परंपरा के अनुरूप शस्त्रों एवं वाहन की पूजा की।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-08 14:46 GMT
भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विजयादशमी के अवसर पर आज यहां अपने निवास पर परंपरा के अनुरूप शस्त्रों एवं वाहन की पूजा की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कमलनाथ ने विधिविधान के साथ शक्ति की देवी मां दुर्गा के समक्ष शस्त्रों की पूजा की। उसके बाद उन्होंने वाहन की पूजा की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तवार्ता) एस डब्ल्यू नकवी, मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी प्रवीण कक्कड़, मुख्य सुरक्षा अधिकारी अजय पांडे और अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।