मप्र विधानसभा में कमल नाथ होंगे नेता प्रतिपक्ष

मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ होंगे, इस आशय का पत्र कांग्रेस की प्रदेश इकाई के संगठन की ओर से विधानसभा के प्रमुख सचिव को भेजा गया है;

Update: 2020-08-19 21:49 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ होंगे, इस आशय का पत्र कांग्रेस की प्रदेश इकाई के संगठन की ओर से विधानसभा के प्रमुख सचिव को भेजा गया है। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष और संगठन के प्रभारी चंद्र प्रभाष शेखर ने बुधवार को विधानसभा के प्रमुख सचिव को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि विधानसभा में इंडियन नेशनल कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष का दायित्व कमल नाथ को दिया गया है। लिहाजा, विधायक दल के नेता के नाते सदन में कमल नाथ के नेता प्रतिपक्ष संबंधी समस्त कार्यवाही जल्दी पूरी की जाए।

ज्ञात हो कि 20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से कमल नाथ ने इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से राज्य विधानसभा में कांग्रेस की ओर से किसी को भी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई थी। अब कमल नाथ के पास प्रदेश अध्यक्ष के साथ नेता प्रतिपक्ष की भी जिम्मेदारी रहेगी।

Full View

Tags:    

Similar News