कमलनाथ को पद से हटाया गया, जीतू पटवारी मप्र, दीपक बैज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष नए बने

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में पार्टी नेतृत्व में बदलाव करते हुए वरिष्ठ नेता कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में दीपक बैज को पार्टी की कमान सौंपी है;

Update: 2023-12-16 22:03 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में पार्टी नेतृत्व में बदलाव करते हुए वरिष्ठ नेता कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में दीपक बैज को पार्टी की कमान सौंपी है।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए है बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन प्रस्ताव को मंजूरी दी है। पार्टी ने दोनों राज्यों के लिए विधायक दल के नेता भी नियुक्त किए हैं।

उन्होंने बताया कि पार्टी ने उमंग सिंह सिंघारे को मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल का नेता और हेमंत कटारे को उप नेता नियुक्त किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेता चरण दास महंत को छत्तीसगढ़ में पार्टी के विधायक दल का नेता बनाया है जबकि दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।

Full View

Tags:    

Similar News