कमलनाथ 12 और 13 सितंबर को चुनावी सभाएं लेंगे
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 12 और 13 सितंबर को राज्य में चुनावी यात्रा पर रहेंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-11 11:27 GMT
भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 12 और 13 सितंबर को राज्य में चुनावी यात्रा पर रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 12 सितंबर को दिन में आगर मालवा जिले के बड़ोद में सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे 13 सितंबर को इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले अर्जुन बरोदा में सभा लेंगे।
राज्य में निकट भविष्य में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं।