कमलनाथ आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

 मध्य प्रदेश में कांग्रेस के मनोनीत नेता कमलनाथ आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे;

Update: 2018-12-17 11:12 GMT

भोपाल । मध्य प्रदेश में कांग्रेस के मनोनीत नेता कमलनाथ आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज दोपहर 1.30 बजे भव्य समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। 

इस समारोह में कांग्रेस के प्रमुख नेता सहित विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे। 

मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया है, "शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एच.डी.देवगोड़ा, बसपा प्रमुख मायावती, शरद यादव, राकांपा के शरद पवार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, चंद्रबाबू नायडू सहित महागठबंधन के नेता मौजूद रहेंगे। 

मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह जम्बूरी मैदान में होने वाला है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News