मध्यप्रदेश की व्यवस्था को लेकर कमलनाथ ने शिवराज से पूछे सवाल 

 मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उनके द्वारा उठाए जा रहे विकास के मुद्दे पर पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है;

Update: 2018-07-20 13:57 GMT

मध्यप्रदेश की व्यवस्था को लेकर कमलनाथ ने शिवराज से पूछे सवाल भोपाल।  मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उनके द्वारा उठाए जा रहे विकास के मुद्दे पर पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है। 

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि वे प्रदेश में मरीजों को बेहतर चिकित्सा देने वाले 10 अस्पतालों, गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे 10 सरकारी स्कूलों और किसानों को उनकी फसलों का सही दाम दिलाने वाली 10 मंडियों के नाम बताएं। 

उन्होंने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से पूछा है कि प्रदेश के ऐसे 10 इलाक़े कौन से हैं, जहाँ बहन-बेटियों के लिये सुरक्षित माहौल है। 
उन्होंने नर्मदा के तटों पर अवैध खनन का अारोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री उन क्षेत्रों की जानकारी दें, जहां नर्मदा तटों पर अवैध खनन नहीं हो रहा है और वहां उनके द्वारा लगाए गए पौधे जीवित हों। 

Full View

Tags:    

Similar News