कमलनाथ ने सेना की जवान की शहादत पर शोक व्यक्त किया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रीवा के गोदरी गाँव के निवासी सेना के जवान अखिलेश पटेल की कश्मीर के हंदवाडा में हुई शहादत पर शोक व्यक्त किया है।;

Update: 2019-11-10 16:30 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रीवा के गोदरी गाँव के निवासी सेना के जवान अखिलेश पटेल की कश्मीर के हंदवाडा में हुई शहादत पर शोक व्यक्त किया है।

 कमलनाथ ने आज यहाँ अपने ट्वीट में सेना के जवान की हंदवाडा में हुई शहादत को दु:खद बताते हुए कहा है कि देश की सीमा की सुरक्षा में लगे वीर जवान की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी। उसके परिवार को मेरी शोक संवेदनाऐं।
उन्होंने जवान के परिवार को आश्वस्त किया है कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है। सरकार उसके परिवार को हर संभव मदद देगी।

प्रदेश के रीवा के गोदरी गाँव के सेना के वीर जवान अखिलेश पटेल की कश्मीर के हंदवाडा में हुई शहादत,बेहद दुखद
परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ
सीमा व देश की सुरक्षा में लगे वीर जवान की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी
परिवार के साथ इस दुःख की घड़ी में सरकार खड़ी है ,हरसंभव मदद की जायेगी।

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 10, 2019

 

Full View

Tags:    

Similar News