कमलनाथ ने दोषियों पर सख्त कारवाई के दिए निर्देश
कमलनाथ ने इन्दौर के एक निजी अस्पताल में 10मरीजों के आँखों के ऑपरेशन के बाद उनकी आँखों की रोशनी प्रभावित होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पूरी घटना की जाँच कर दोषियों को कठोर दंड देने के निर्देश दिए;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-18 05:24 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन्दौर के एक निजी अस्पताल में दस मरीजों के आँखों के ऑपरेशन के बाद उनकी आँखों की रोशनी प्रभावित होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पूरी घटना की जाँच कर दोषियों को कठोर दंड देने के निर्देश दिए हैं।
श्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आँख के ऑपरेशन के बाद मरीजों की आँखों की रोशनी प्रभावित होने की घटना को अमानवीय बताया है। उन्होंने कहा कि घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पूरे प्रदेश में कहीं भी इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
मुख्यमंत्री ने सभी पीड़ितों को राज्य सरकार की ओर से सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं।