'कमलनाथ कांग्रेस' ने परिवारवाद में बेटे द्वारा टिकट बांटने का अनूठा उदाहरण पेश किया देश में : शर्मा
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'कमलनाथ कांग्रेस' ने परिवारवाद में बेटे द्वारा टिकट बांटे जाने का एक अनूठा उदाहरण देश भर के सामने पेश किया है।;
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'कमलनाथ कांग्रेस' ने परिवारवाद में बेटे द्वारा टिकट बांटे जाने का एक अनूठा उदाहरण देश भर के सामने पेश किया है।
श्री शर्मा ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने के पहले श्री कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा की टिकट नकुलनाथ घोषित करेंगे। अब सवाल ये है कि क्या राहुल-सोनिया गांधी की कांग्रेस और नकुल-कमलनाथ की कांग्रेस अलग हैं। क्या नकुलनाथ का कद प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से बड़ा हो गया है।
उन्होंने कहा कि कल सुबह श्री कमलनाथ ने घोषणा पत्र जारी किया और शाम को उनके बेटे ने मनमर्जी से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश उइके के नाम की घोषणा कर दी, लेकिन कांग्रेस आलाकमान सुप्त रहा।
उन्होंने कहा कि 'कमलनाथ कांग्रेस' ने कार्यकर्ताओं से भी फरेब किया है। क्या उनकी ये कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस वर्किंग कमेटी से भी ऊपर हैं।परिवारवाद में बेटे को टिकट तो सुना था पर बेटे द्वारा टिकट बांटे जाने का अनूठा उदाहरण 'कमलनाथ कांग्रेस' ने देश में पेश किया है।
इसी क्रम में उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि 'कौन कसेगा नकुलनाथ पर नकेल, क्या दिल्ली में बैठी कांग्रेस हुई फेल।'
श्री कमलनाथ ने दो दिन पहले संवाददाताओं से कहा था कि छिंदवाड़ा के प्रत्याशियों की घोषणा श्री नकुलनाथ करेंगे, इसके बाद वो घोषणा दिल्ली से होगी। इसके बाद कल ही श्री नकुलनाथ ने पांढुर्ना में कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश उइके के नाम की घोषणा कर दी।