40 नई एंबुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर कमलनाथ ने किया रवाना

कमलनाथ ने आज लाल परेड ग्राउंड में प्रदेश के नागरिकों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 40 नई 108 एंबुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया;

Update: 2019-02-18 18:48 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज यहां लाल परेड ग्राउंड में प्रदेश के नागरिकों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 40 नई 108 एंबुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कमलनाथ द्वारा हरी झंडी देकर रवाना की गई नई चिकित्सा एंबुलेंस में जीवन रक्षक सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस मौके पर बताया गया कि फरवरी माह के अंत तक 115 नई 108 एंबुलेंस शुरू की जाएंगी।

इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग मंत्री आरिफ अकील, सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट एवं जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News