कमल ने जिला चिकित्सालय को दिये 25 लाख रुपये

 मध्यप्रदेश के किसान-कल्याण मंत्री कमल पटेल ने जिला चिकित्सालय, हरदा को विधायक निधि से 25 लाख रुपये दिये हैं;

Update: 2021-04-30 23:23 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के किसान-कल्याण मंत्री कमल पटेल ने जिला चिकित्सालय, हरदा को विधायक निधि से 25 लाख रुपये दिये हैं।

श्री पटेल ने कहा है कि कोरोना संकट की इस घड़ी में मरीजों की जीवन-रक्षा करना अत्यावश्यक है। विधायक निधि से दी गई राशि से मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिये जिला चिकित्सालय द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जायेंगे। आवश्यकतानुसार इंजेक्शन और कंसंट्रेट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हंडिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया को भी उपलब्ध कराये जायेंगे।

उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में सभी अपना सहयोग प्रदान करें। घरों में रहें, भीड़ भरे स्थानों पर न जायें और कोरोना गाइड-लाइन का सख्ती से पालन करें।

Full View

Tags:    

Similar News