कल्याण सिंह ने राजस्थान दिवस पर दी बधाई

 राज्यपाल कल्याण सिंह ने राजस्थान दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।;

Update: 2018-03-30 12:40 GMT

जयपुर। राज्यपाल कल्याण सिंह ने राजस्थान दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

 सिंह ने कहा कि राजस्थान देश का अद्भुत प्रदेश है। यहां के लोगों ने भारतीय संस्कृति को संजो रखा है। यहां शहर, कस्बे और गांव अलग-अलग विशेषताओं वाले हैं। 

उन्होंने कहा है कि भौगोलिक विषमताओं और प्राकृतिक चुनौतियों के बावजूद नागरिकों की दृढ़ इच्छा शक्ति और आपसी सहयोग से प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो सका है। उन्होंने प्रदेश को वैभवशाली अतीत की गौरवशाली परम्पराओं का धनी बताया है।

 सिंह ने इस मौके पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे समृद्व, खुशहाल और विकसित राजस्थान के निर्माण के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लें और समाज में आपसी सद्भाव और एकता का वातावरण बनाये रखें।

Tags:    

Similar News