कालवी ने की प्री सेंसर बोर्ड के गठन की मांग
राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा है कि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनने वाली फिल्मों की बारीकियों को समझने की जरुरत है ताकि कोई विवाद पैदा नहीं हो;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-27 23:18 GMT
अजमेर। राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा है कि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनने वाली फिल्मों की बारीकियों को समझने की जरुरत है ताकि कोई विवाद पैदा नहीं हो।
श्री कालवी ने आज अजमेर में पत्रकारों से बातचीत में विवादित फिल्म पद्मावती के मुद्दे पर गठित सेंसर बोर्ड की एडवाजरी कमेटी पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी फिल्म बनाने से पहले बारिकियों को समझना चाहिए ताकि कोई विवाद पैदा नहीं हो।
उन्होंने इसके लिए “प्री सेंसर बोर्ड” गठन करने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक विषयों एवं तथ्यों पर आधारित फिल्मों को पहले प्री सेंसर बोर्ड समझें उसके बाद ही सेंसर बोर्ड फिल्म पर अपनी मोहर लगाए तो समाज में अनावश्यक विवाद एवं गलतफहमियां पैदा नहीं होगी।