कैशाल विजयवर्गीय का राहुल गांधी पर तंज, छुट्टी मनाने के लिए जाते हैं थाईलैंड

भारतीय जनता पार्टी शासित मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के पदयात्रा को लेकर निशाना साधा;

Update: 2025-04-22 22:08 GMT

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी शासित मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के पदयात्रा को लेकर निशाना साधा।

दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज प्रदेश स्तर पर पदयात्रा कर रहे है और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। वो कह रहे हैं कि गांधी की आंधी है, जो ऐसे नहीं रुकेगी।

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधते हुए कहा, "दीपक बैज किस गांधी की बात कर रहे हैं। वो गांधी जो ठीक तरह से हिंदी में गांधी भी नहीं लिख सकता, या फिर वो गांधी जिसने देश की गरीबी देखी तो अपने कपड़े उतार दिए। गरीबों की तरह रहना और खाना शुरू कर दिया। वहीं, ये गांधी छुट्टी मनाने के लिए थाईलैंड जाते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "गांधी का चरित्र भी हमें देखना होगा। एक गांधी थे, जो गाय की पूजा करते थे, जिसका हम भी सम्मान करते हैं। वहीं, एक गांधी बीफ खाते हैं।"

एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर जेपीसी की हुई बैठक पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "यह बहुत जरूरी है। हम भी लोगों के बीच जाकर समझा रहे हैं कि अगर बार-बार चुनाव होते हैं, तो इससे देश की प्रगति में बहुत सारी रुकावटें आती हैं, वहीं अगर एक चुनाव होगा तो देश का विकास होगा और ब्लैक मनी का चलन कम होगा।"

वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर भाजपा की तरफ से जागरूकता अभियान चलाने पर विजयवर्गीय ने कहा, "मुस्लिम भाई भी समझने लगे हैं कि वक्‍फ बोर्ड उनके हित का है। इस बिल ने वक्फ बोर्ड को कुछ ताकतों के पंजे से छुड़ाने का काम किया है। वक्फ बोर्ड का उद्देश्य, गरीबों के लिए शिक्षा और अस्पताल की व्यवस्था करना था। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। वक्फ बोर्ड पर कुछ लोगों ने शिकंजा कस रखा था और उसकी जमीनों के साथ व्यापार कर रहे थे। मुझे लगता है कि जब कोई संस्था उद्देश्यहीन हो जाए, तो उसके बारे में विचार करना चाहिए। बहुत सारे मुस्लिम भाई इसके फायदे को समझकर इसका समर्थन कर रहे हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News