काबुल: विस्फोट में 1 की मौत, 3 घायल

 अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को एक मस्जिद के पास हुए विस्फोट में एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए;

Update: 2017-09-29 18:15 GMT

काबुल।  अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को एक मस्जिद के पास हुए विस्फोट में एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद अमान ने बताया कि विस्फोट अपराह्न 1.45 बजे कला-ए-फतुल्लाह इलाके में उस समय हुआ, जब पास के एक मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की जा रही थी। 

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट से तेज धमाका होने के साथ ही काले धुएं उठने लगे। यह आत्मघाती हमला हो सकता है।

विस्फोट के बाद सेना ने इलाके को घेर लिया और लोगों को दूसरा विस्फोट होने के अंदेशे के चलते घटनास्थल पर एकत्र होने से मना किया। 

Full View

Tags:    

Similar News