कबीर प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया गया
कबीर ज्ञान मंदिर में कबीरदास की 620 वां प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया गया;
भाटापारा। कबीर ज्ञान मंदिर में कबीरदास की 620 वां प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर प्रभात फेरी, चौका आरती, भजन व ग्रंथ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पार्षद इंद्र साव का सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कबीर दास के एक एक दोहे और चौपाई में ज्ञान का रहस्य छुपा हुआ है, जिसका अनुसरण ही मानव समाज की दशा और दिशा तय करता है,कबीर पंथ ही सात्विक जीवन का आधार है इसके बिना संस्कारित समाज की कल्पना नही की जा सकती है।
विदित हो कि कबीर ज्ञान मंदिर का जीणोद्धार इंद्र साव द्वारा पार्षद निधि से करवाया गया। कबीर ज्ञान मंदिर के जीणोद्धार लिए कबीरपंथी समाज ने उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से वरिष्ठ अधिवक्ता सुकृत साहू,सालिक राम साहू,सन्तराम साव,ब्लॉक महामंत्री दिवाकर मिश्रा साहित्यकार अजय साहू,अशोक ध्रुव,सत्यजीत शेन्डे, चरणु साहू पुनीत साधराम,तोरण साहू साधुराम मुकेश, रामकुमार,हेमंत साहू, तिलकराम, पार्वती साहू ,नीरा साहू, लच्छा बाई,संतोषी साहू कल्याणी साहू, आमीन माता महिला मंडल एवं बाल समाज ग्रंथ मण्डली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।