ज्योतिरादित्य विकास योजनाओं को अटकाने का प्रयास करते हैं: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि वे विकास योजनाओं को अटकाने का प्;

Update: 2018-07-30 18:04 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि वे विकास योजनाओं को अटकाने का प्रयास करते हैं।

चौहान ने आज शिवपुरी जिले के अनुविभागीय मुख्यालय पिछोर में एक सिंचाई योजना के शिलान्यास के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस योजना को भी शिवपुरी-गुना के सांसद सिंधिया ने भटकाने का प्रयास किया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार और स्वयं वे किसानों के हित के लिए संकल्पित हैं, इसलिए यह योजना तमाम रुकावट आने के बाद भी शुरू की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना दो साल के अंदर पूरी हो जाएगी। इससे जिले के शिवपुरी, पिछोर एवं करेरा विधानसभा क्षेत्र और दतिया विधानसभा क्षेत्र के 343 गांवों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा।

मध्यप्रदेश की सड़कों को अमेरिका से अच्छा बताने वाले बयान की कांग्रेस द्वारा आलोचना पर कटाक्ष करते हुए श्री चौहान ने कहा कि जिन लोगों को हिंदुस्तान अच्छा नहीं लगता, वह इस प्रकार की बातें करते हैं। वे मध्यप्रदेश को अमेरिका से अच्छा बना कर बताएंगे। यह बात सच करके दिखाऊंगा कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा। 

उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी और  राजीव गांधी गरीबी हटाओ कहते रहे, लेकिन गरीबी नहीं हटी। अब उन्होंने ( चौहान ने) जिस संबल योजना की शुरुआत की है, इससे गरीबी हटेगी।

चौहान ने कार्यक्रम में जिले के मगरौनी कस्बे को नगर पंचायत बनाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा और अनेक वर्तमान एवं पूर्व विधायक उपस्थित थे।

इस वर्ष के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई हैं। दोनों दल के नेता एक-दूसरे पर लगातार राजनीतिक रूप से हमले कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News