जुवेंतस के खिलाड़ी मातउइदी कोरोनोवायरस से पीड़ित

इटली के फुटबाल क्लब ब्लेस मातउइदी क्लब के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिनका कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया;

Update: 2020-03-18 16:52 GMT

रोम । इटली के फुटबाल क्लब ब्लेस मातउइदी क्लब के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिनका कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है।

सेरी-ए क्लब ने एक बयान में कहा है कि फ्रांस के इस खिलाड़ी ने 11 मार्च से ही अपने आप को सभी से अलग कर लिया था।

2017 में क्लब के साथ जुड़ने वाले इस खिलाड़ी ने जुवेंतस के लिए इस सीजन में 31 मैच खेले हैं और एक गोल के अलावा दो गोल में मदद की है।

उनसे पहले डिफेंडर डेनिएल रुगानी की भी कोरोनावायरस की जांच पॉजिटिव आई थी।
 

Full View

Tags:    

Similar News