सीबीआई मामला: निदेशक नागेश्वर राव की नियुक्ति के खिलाफ मामले की सुनवाई से जस्टिस सिकरी भी हटे
सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव के मामले में चीफ जस्टिस रंजन गोगई के अलग होने के बाद अब जस्टिस एके सीकरी ने खुद को इस केस से अलग कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-24 14:29 GMT
नई दिल्ली। आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख से हटाने के बाद एम नागेश्वर की नियुक्ति अंतरिम निदेशक के तौर पर हुई थी।
सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव के मामले में चीफ जस्टिस रंजन गोगई के अलग होने के बाद अब जस्टिस एके सीकरी ने खुद को इस केस से अलग कर लिया है।
इस मामले की सुनवाई अब नई बेंच शुक्रवार को करेगी। न्यायमूर्ति ए के सीकरी की अध्यक्षता वाली पीठ ने सीबीआई अंतरिम निदेशक मामले की सुनवाई शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध की। दूसरी पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी।