25 को होडल से शुरु होगी जनक्रांति रथ यात्रा

 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुडडा द्वारा 25 फरवरी को होडल से शुरु की जाने वाली जनक्रांति रथ यात्रा को लेकर क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक उदयभान द्वारा रविवार को अशोका गार्डन में कार्यकर्ता बैठक का;

Update: 2018-02-12 15:44 GMT

होडल। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुडडा द्वारा 25 फरवरी को होडल से शुरु की जाने वाली जनक्रांति रथ यात्रा को लेकर क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक उदयभान द्वारा रविवार को अशोका गार्डन में कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पलवल से विधायक करन दलाल के अलावा जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

बैठक  में  विधायक उदयभान ने बताया कि 25 फरवरी को शुरु होने वाली जनक्रांति रथा यात्रा के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों सौंपी गईं। उन्होंने बताया कि उक्त रथ यात्रा 25 फरवरी को होडल से शुरु होकर 26 फरवरी को हथीन हल्का में प्रवेश करेगी जो प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र के गावों से होते हुए निकलेगी और लोगों को भाजपा की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराएगी। उन्होंने बताया कि उक्त रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य आपसी भाई चारे को बढ़ावा देने, खुशाहाली लाना और लोगों को संगठित करना है।

उदयभान ने बताया कि उक्त रथ यात्रा 25 फरवरी को होडल अनाज मंडी से शुरु होकर गांव बंचारी,सराय खटैला, औरंगाबाद, मीत्रोल होते हुए दीघोट, हसनपुर, भैंडोली, भिडूकी होते हुए वापस होडल पहुंचेगी जहां से 26 फरवरी को गांव सौनहद, नांगल जाट, होते हुए हथीन विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पलवल से विधायक करन दलाल ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में बदलाव लाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुडडा ने बृज क्षेत्र के होडल विधान सभा को चुना है। जिसका शुभारंभ 25 फरवरी को रथयात्रा के साथ श्रीगणेश किया जाएगा। उक्त रथा यात्रा से भाजपा सरकार के विकास कार्यों की पोल खोलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में किसान,मजदूर,बेरोजगार व व्यापारी वर्ग  का उत्पीडन किया जा रहा है जिसके कारण वह पूरी तरह से परेशान है।

उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में ना तो लोगों को समय पर बिजली पानी मिल पा रहा है और ना ही बेरोजगारों और मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। प्रदेश में लूटपाट,हत्या,चोरी जैसी आपराधिक वारदातें सरेआम हो रही है और प्रदेश की सरकार कान में तेल डालकर सोई हुई है। अब कांग्रेस पार्टी ने रथ यात्रा के माध्यम से भाजपा की पोल खोलने का संकल्प लिया है। उन्होंने लोगों से विधानसभा चुनावों में भाजपा को धूल चटाने का निर्णय लेने का संदेश दिया।

इस अवसर पर महीपाल बंधू,देवेश कुमार,बलराम गुप्ता,रविंद्र चौहान,संजय हसनपुर,ओमवीर शर्मा,खुर्शीद अहमद,सुनील मित्तल,साजिद खान,सहाबुद्दीन,रविंद्र कुमार,राजू पंखीया,जितेंद्र सिंह,रामकिशोर गोयल,ज्ञानचंद हसनपुर सहित सैंकडों कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Full View

Tags:    

Similar News