ज्ञान वापी पर आया हिन्दू पक्ष में फैसला
ज्ञान वापी पर आया हिन्दू पक्ष में फैसला;
By : एजेंसी
Update: 2022-09-12 14:46 GMT
शृंगार गौरी में पूजा करने की अधिकार की मांग को लेकर दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के योग्य माना है। ज्ञानवापी परिसर में स्थितशृंगार गौरी समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर हिन्दू पक्ष द्वारा नियमित पूजा अर्चना करने के लिए मांग की गई थी। वही मुस्लिम पक्ष ने इस मांग को ख़ारिज करने की मांग की थी। मुस्लिम पक्ष के दलील को ख़ारिज करते हुए कोर्ट ने कहा की सिविल प्रक्रिया के संहिता के आदेश 07 नियम 11 के तहत इस मामले की सुनवाई हो सकती है।