न्यायाधीश रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट का जारी किया नया रोस्टर

उच्चतम न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने अदालती कामकाज को लेकर बुधवार को पहले ही दिन नया रोस्टर जारी किया;

Update: 2018-10-03 18:36 GMT

नयी दिल्ली । उच्चतम न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने अदालती कामकाज को लेकर बुधवार को पहले ही दिन नया रोस्टर जारी किया।

नये रोस्टर के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश की पीठ पहले की तरह ही जनहित याचिकाओं की सुनवाई करती रहेगी। 

मुख्य न्यायाधीश की अदालत में जनहित याचिकाओं के अलावा चुनाव संबंधी याचिका, अवमानना से संबंधित याचिका, बंदी प्रत्यक्षीकरण, सामाजिक न्याय, आपराधिक मामले, संवैधानिक पदों पर नियुक्ति से जुड़े मामले सुने जायेंगे। 

मुख्य न्यायाधीश के निर्देशानुसार दो नंबर के न्यायाधीश मदन बी लोकुर भी जनहित याचिकाओं की सुनवाई कर सकेंगे। न्यायमूर्ति लोकुर भूमि अधिग्रहण, सेवा मैटर, पर्यावरण संरक्षण संबंधी मामले, सामाजिक न्याय, भूमि कानून संबंधी मामला सुनेंगे। 

न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ को श्रम, पारिवारिक विवाद, किराया कानून संबंधी मामला, पर्सनल लॉ तथा अदालत की अवमानना के मामले आवंटित किये जायेंगे। 

गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज न्यायमूर्ति गोगोई को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। वह इस पद पर पहुंचने वाले पूर्वोत्‍तर भारत के पहले मुख्‍य न्‍यायधीश हैं। देश के 46वें मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नंवबर 2019 को सेवानिवृत्त होंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News