बीजेपी अब सिर्फ अगड़ों की पार्टी ही नहीं बल्की पिछड़े और दलित की भी : केशव

 भारतीय जनता (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौैर्य ने कहा है कि भाजपा सिर्फ अगडों की ही पार्टी नहीं बल्कि इसमें अब पिछडे और दलित भी जुड गये हैं।;

Update: 2017-03-02 12:52 GMT

चन्दौली। भारतीय जनता (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौैर्य ने कहा है कि भाजपा सिर्फ अगडों की ही पार्टी नहीं बल्कि इसमें अब पिछडे और दलित भी जुड गये हैं। मौर्य ने आज यहां ‘यूनीवार्ता’ से विशेष भेंट में कहा कि भाजपा पहले अगडों की ही पार्टी मानी जाती थी लेकिन अब इसमें पिछडे और दलित भी जुड गये हैं।

उन्होंने दावा किया कि इस बार तो यह दोनों वर्ग भाजपा के पक्ष में झूम कर वोट दे रहे हैं। पिछडे और दलित समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा)से विमुख हो गये है क्योंकि यह दोनों पार्टियां ही अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं। इन दोनों को अल्पसंख्यकों में भी केवल एक ही वर्ग दिखायी पडता है,इसलिए सपा और बसपा से पिछडों तथा दलितों का मोह भंग हुआ ।
 

Tags:    

Similar News