जेपी नड्डा आज गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में भरेंगे पर्चा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गुजरात से पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में नामांकन का अपना पर्चा भरेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2024-02-15 10:56 GMT
नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गुजरात से पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में नामांकन का अपना पर्चा भरेंगे।
बताया जा रहा है कि नड्डा आज दोपहर 12:05 बजे के लगभग गुजरात विधानसभा में राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्तमान में अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें गुजरात से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि, देश के 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है और आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है।