रैली के दौरान जेपी नड्डा के काफिले पर हमला

पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली हो रही थी और इसी दौरान उनके काफिले पर हमला हुआ है।;

Update: 2020-12-10 13:14 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में इन दिनों चुनावी बयार चल रही है। ममता बनर्जी के गढ़ को हिलाने के लिए अब भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है और अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष में ये कमान थामी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल में है। उनके दौरे का का आज आज दूसरा व अंतिम दिन है। सूबे के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष की रैली हो रही थी और इसी दौरान उनके काफिले पर हमला हुआ है।

जेपी नड्डा की रैली के दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओँ ने हमला किया। हाथ में काले झंडे लेकर और ममता बनर्जी के समर्थन में नारे लगाते हुए टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पत्थरबाजी की गई जो दक्षिण 24 परगना जा रहे थे। इसके साथ साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उश रास्तो को भी रोकने का प्रयास किया जहां से जेपी नड्डा का काफिला गुजरने वाला था। 

आपको बता दें कि इस रैली और हमले से पहले ही बीजेपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए थे। बीजेपी ने कहा था कि टीएमसी के कार्यकर्ता लगातार उन पर हमले कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News