जोशी को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग
जोशी को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं सेवानिवृत्त जनरल वीके सिंह को यहां एक ज्ञापन सौंपा;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-16 20:15 GMT
देहरादून । उत्तराखंड में पूर्व सैनिक संगठनों ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गणेश जोशी को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं सेवानिवृत्त जनरल वीके सिंह को यहां एक ज्ञापन सौंपा।
विजय दिवस के अवसर पर रविवार को यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को गढ़वाल राइफल्स एवं असम राइफल के पूर्व सैनिक संगठनों के पदाधिकारियों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उसने अनुरोध किया कि उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों की मांग है कि विधायक गणेश जोशी को राज्य मंत्रिमण्डल में शामिल किया जाए।