जेनेवा में रूसी अधिकारियों से वार्ता करेंगे जॉन बोल्टन

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन अगले सप्ताह स्विट्जरलैंड की राजधानी जेनेवा में रूसी अधिकारियों से वार्ता करेंगे

Update: 2018-08-15 11:18 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन अगले सप्ताह स्विट्जरलैंड की राजधानी जेनेवा में रूसी अधिकारियों से वार्ता करेंगे। 

अमेरिका ने कहा है कि बोल्टन और रूसी अधिकारियों की यह मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में हुई बैठक की कड़ी के रूप में हो रही है। 

व्हाइट हाऊस की प्रवक्ता सारा सांडर्स ने पत्रकारों को बताया कि बोल्टन अपनी इस यात्रा के दौरान इजरायल और युक्रेन की भी यात्रा कर वहां के अधिकारियों के साथ भी वार्ता करेंगे। 

ट्रंप को पुतिन से वार्ता के बाद से कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अमेरिका ने हालांकि श्री ट्रंप और श्री पुतिन की वार्ता के बाद रूस पर नये प्रतिबंध लगा दिये। 

Full View


 

Tags:    

Similar News