डेल पोट्रो को हराकर जॉन इश्नर पहुंचे  मियामी ओपन के फाइनल में

अमेरिका के जॉन इश्नर ने मियामी ओपन के सेमीफाइनल में अजेर्टीना के स्टार खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को सीधे सेटों में 6-1, 7-6 (7-2) से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया;

Update: 2018-03-31 17:26 GMT

मियामी।  अमेरिका के जॉन इश्नर ने मियामी ओपन के सेमीफाइनल में अजेर्टीना के स्टार खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को सीधे सेटों में 6-1, 7-6 (7-2) से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अपने पिछले 15 मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाले वर्ल्ड रैकिंग में छठे पायदान पर मौजूद डेल पोट्रो के खिलाफ इश्नर ने 39 विनर मारे। 

वर्ल्ड रैकिंग में 17वें पायदान पर मौजूद इश्नर को शुक्रवार को एक घंटे 23 मिनट तक चले मुकाबले में एक भी ब्रेक प्वाइंट नहीं झेलना पड़ा और उन्होंने डेल पोट्रो के फोरहैंड का भी अच्छा जवाब दिया।

टूर्नामेंट के फाइनल में इश्नर का मुकाबला रविवार को जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।
 

Tags:    

Similar News