जॉन एफ. केनेडी के नाती ने टीवी सीरीज 'ब्लू ब्लड' से की अभिनय की शुरुआत
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी के इकलौते नाती जैक श्लॉसबर्ग ने टीवी सीरीज 'ब्लू ब्लड्स' से अभिनय में आगाज किया है;
लॉस एंजेलिस। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी के इकलौते नाती जैक श्लॉसबर्ग ने टीवी सीरीज 'ब्लू ब्लड्स' से अभिनय में आगाज किया है।
वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, जॉन जैक श्लॉसबर्ग शुक्रवार रात जैक हैमर के रूप में टीवी सीरीज के आठवें सीजन के फिनाले में नजर आए। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की।
दिवंगत राष्ट्रपति के नाती ने मां कैरोलिन केनेडी और 'ब्लू ब्लड्स' के सितारों विल एस्टेस और वेनेसा रे व कार्यकारी निर्माता केविन वेड के साथ पुलिस की वर्दी पहने हुए एक तस्वीर साझा की।
तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैं नियम नहीं बनाता, मैं उन्हें बस लागू करने का नाटक करता हूं। सीजन आठ के फिनाले में आज रात मुझे देखिए। मेरा सपना सच हो गया। पूरी दुनिया में सबसे बेहतर शो।"
नवंबर में श्लॉसबर्ग ने 'पीपुल डॉट कॉम' को बताया था कि वह अभिनेता ड्वेन जॉनसन 'द रॉक' के जबरदस्त प्रशंसक हैं।