जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी की 'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त को होगी रिलीज

 जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी अभिनीत फिल्मकार मिलाप झवेरी की नई फिल्म 'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त को रिलीज होगी;

Update: 2018-04-06 13:02 GMT

मुंबई।  जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी अभिनीत फिल्मकार मिलाप झवेरी की नई फिल्म 'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त को रिलीज होगी। 

झवेरी ने ट्वीट किया, "भारतीय होने के नाते मैं गौरवांवित हूं कि बतौर निर्देशक मेरी अगली फिल्म 'सत्यमेव जयते' स्वतंत्रता दिवस के मौक पर रिलीज होगी।"

It gives me great pride as an Indian to announce that my next film as a director #SatyamevaJayate releases this Independence Day 15th August 2018! 🇮🇳💪👊 @TheJohnAbraham @BajpayeeManoj @nikkhiladvani @TSeries @monishaadvani @EmmayEntertain @madhubhojwani @aishasharma25 https://t.co/nIbfBrN5pd

— Milap (@zmilap) April 5, 2018


 

उन्होंने फिल्म के मुख्य कलाकारों से सजी एक तस्वीर भी साझा की, इसमें मनोज, जॉन पर बंदूक ताने नजर आ रहे हैं जबकि जॉन के चेहरे पर निडरता का भाव दिख रहा है।

फिल्म मारधाड़ से भरपूर और जबरदस्त संवादों वाली होगी। यह फिल्म टी-सीरीज के भूषण कुमार और एम्मे एंटरटेंमेंट के निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित है।
 

Tags:    

Similar News