इसाक हेर्जोग को इजरायल के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर जो बाइडेन ने दी बधाई

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसाक हेर्जोग को इजरायल के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी है;

Update: 2021-06-03 12:43 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसाक हेर्जोग को इजरायल के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी है।

यहूदी एजेंसी नाम गैर-लाभकारी संस्था के प्रमुख हेर्जोंग बुधवार को इजरायल के 11वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे।

जो बाइडेन ने बुधवार को कहा, “ अमेरिकी वासियों की ओर से मैं इसाक हेर्जोग  को इजरायल के 11वें राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई देता हूं।इसाक हेर्जोग ने अपने पूरे करियर के दौरान इजरायल की सुरक्षा को मजबूत करने, संवाद को आगे बढ़ाने और वैश्विक यहूदी समुदाय के बीच आपसी संबंध को स्थापित करने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।”

उन्होंने उम्मीद जतायी कि इसाक हेर्जोग के कार्यकाल में अमेरिका तथा इजरायल के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे।

उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों के बीच स्थायी साझेदारी और घनिष्ठ मित्रता के प्रति समर्पण का सम्मान करने के लिए निवर्तमान इजरायली राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन की यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News