जेएनयू का पूर्व छात्र विश्वविद्यालय परिसर से लापता

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय का पूर्व पीएचडी छात्र मंगलवार से विश्वविद्यालय परिसर से लापता बताया जा रहा है;

Update: 2018-01-10 21:31 GMT

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय का पूर्व पीएचडी छात्र मंगलवार से विश्वविद्यालय परिसर से लापता बताया जा रहा है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वह मंगलवार को किसी काम से विश्वविद्यालय परिसर गया था। एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि इस आशय की रिपोर्ट है कि 26 वर्षीय मुकुल जैन अभी भी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा था।

उन्होंने कहा, "जेएनयू प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उसका यहां पर किसी भी विषय में नामांकन नहीं था और उसने लाइफ साइंस के विभाग से अपनी पीएचडी पूरी कर ली थी।"

अधिकारी ने कहा, "शोध पूरा करने के बाद उसने अपने हॉस्टल का कमरा छोड़ दिया था और फिलहाल वह गाजियाबाद में रह रहा था।"

अधिकारी ने कहा कि जैन कुछ निजी मुद्दों के कारण परेशान था और निश्चित तौर पर नहीं बताया जा सकता कि क्या कुछ हुआ है। इस मामले में कोई संदिग्ध नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News