जेजीयू के कुलपति को मिला अमेरिकी विश्वविद्यालय का 'द्विशतवार्षिक पदक'
ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) के कुलपति प्रोफेसर सी. राजकुमार को अमेरिका के इंडियाना यूनिवर्सिटी ने 'द्विशतवार्षिक पदक (बाइसेंटिनियल मेडल)' प्रदान किया है;
सोनीपत। ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) के कुलपति प्रोफेसर सी. राजकुमार को अमेरिका के इंडियाना यूनिवर्सिटी ने 'द्विशतवार्षिक पदक (बाइसेंटिनियल मेडल)' प्रदान किया है। उनको यह सम्मान जेजीयू के दुनियाभर के विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग करने के प्रयासों के लिए मिला है।
इंडियाना यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट माइकल ए. मैकरोबी ने उनको लिख अपने बधाई पत्र ने कहा, "हमें अपार हर्ष है कि आपको इंडियाना यूनिवर्सिटी बाइसेंटिनियल मेडल से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने इंडियाना यूनिवर्सिटी को प्रसार पूरी दुनिया में करने में योगदान दिया है। यह अंतर-विधायी व वैश्विक सहयोग में आपके अथक प्रयास की पहचान है।"
इंडियाना यूनिवर्सिटी की एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन रॉबेल ने एक बयान में कहा, "अपने विश्वविद्यालय के भविष्य और विकास की दिशा में आपके अथक प्रयास व समर्पण से इंडियाना यूनिवर्सिटी भी लाभान्वित हुई है। हमें अपने संयुक्त कार्यक्रमों और सोनीपत से ब्लूमिंगटन आने वाले विद्यार्थियों और इंडियाना यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिले अवसर से लाभ मिला है।"
इंडियाना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऑस्टीन एल. पैरिश, हाना बक्सबॉम और जयंत कृष्णन द्वारा प्रदान किया गया।
प्रशस्ति-पत्र पर लिखा है-"इंडियाना यूनिवर्सिटी के मिशन को समर्थन करने में विशिष्ट सेवा प्रदान करने के लिए द्विशतवार्षिकी समारोह के दौरान इंडियाना यूनिवर्सिटी बाइसेंटिनियल मेडल प्रदान किया जाता है।"
जेजीयू के कुलपति ने सम्मान ग्रहण समारोह के दौरान अपने भाषण में कहा, "मैं इस सम्मान को पाकर अत्यंत अनुग्रहीत हूं। यह जेजीयू के हमारे संरक्षक और संस्थापक कुलाधिपति के दर्शन और जेजीयू के फैकल्टी, छात्र और स्टाफ की वसीयत है।"