झारखंड : पति ने की पत्नी की गला काटकर हत्या
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने आरोपी को सौंप दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-24 20:31 GMT
डालटनगंज। झारखंड के पलामू जिले में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में नशे में धुत पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बरवाडीह का रहने वाला लखपति साव और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
नशे में धुत पति ने पत्नी सुनिता देवी की गला काट कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जब फरार होने की कोशिश कर रहा था तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।