जीएसटी काउंसिल के फैसले आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में मील का पत्थर : रघुवर दास
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने जमशेदपुर परिसदन में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के जीएसटी सुधार को ऐतिहासिक और जनहितकारी करार दिया;
टैक्स कटौती से बढ़ेगी क्रय शक्ति, मिलेगा रोजगार : पूर्व सीएम का दावा
- नवरात्रि से लागू होंगे नए जीएसटी स्लैब, जनता को मिलेगी राहत
- झारखंड के लिए वरदान साबित होंगे जीएसटी काउंसिल के फैसले
- मोदी सरकार के जीएसटी सुधार से अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति
जमशेदपुर। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने शनिवार को जमशेदपुर परिसदन में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के जीएसटी सुधार को ऐतिहासिक और जनहितकारी करार दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल द्वारा लिए गए ये फैसले देश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।
रघुवर दास ने बताया कि साल 2017 में जटिल टैक्स व्यवस्था को समाप्त कर एकीकृत जीएसटी प्रणाली लागू की गई थी। इसके लागू होने के बाद से देश के राजस्व में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है। वित्त वर्ष 2017-18 में जहां जीएसटी से राजस्व 82,000 करोड़ रुपये था, वहीं चालू वित्त वर्ष में यह औसतन 2,04,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह वृद्धि सरकार की नीतियों और जीएसटी के प्रभावी कार्यान्वयन का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि 22 सितंबर को पवित्र नवरात्रि के शुभारंभ के दिन से लागू होने वाले इन नए सुधारों से देशवासियों को त्योहारी सीजन से पहले बड़ी राहत मिलेगी। कपड़े और रेडीमेड गारमेंट्स पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, जूते, किराना सामान, मनिहारी, मोटरसाइकिल, छोटी कारें, दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, कृषि उपकरण, हस्तशिल्प, बांस आधारित उद्योग, टाइल्स, सीमेंट और अन्य आवश्यक वस्तुओं पर भी टैक्स में उल्लेखनीय कटौती की गई है। इन सुधारों से न केवल आम जनता को 'ईज ऑफ लिविंग' में सुधार होगा, बल्कि औद्योगिक उत्पादन को गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
रघुवर दास ने कहा कि झारखंड जैसे विकासशील राज्य के लिए ये निर्णय वरदान साबित होंगे। टैक्स में राहत से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे जीवन स्तर में सुधार होगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। साथ ही, टैक्स रियायतों से राजस्व संग्रह में भी वृद्धि होगी। यह कदम भारत को अगले 25 वर्षों में विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक मजबूत आधार तैयार करेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया।