झारखंड :‘सरदार पटेल’ के आदर्शों को अपनाने के संकल्प के साथ रन फॉर यूनिटी

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर झारखंड के चतरा जिला मुख्यालय में रन फोर यूनिटी का आयोजन किया गया;

Update: 2018-10-31 13:28 GMT

चतरा। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर झारखंड के चतरा जिला मुख्यालय में रन फोर यूनिटी का आयोजन किया गया।

इस मौके पर उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी. वारियर, अन्य अधिकारियों और बुद्धिजीवियों समेत जिले के हजारो लोगों ने दौड़ लगाई। जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में मौजूद लोगों को सबसे पहले देश की एकता और अखडंता की शपथ दिलायी गई।

जनप्रतिनिधि, प्रशासन, पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 190वीं बटालियन के अधिकारी, जवान समेत शहरवासियों और आम लोगों ने दौड़ कर एकता का संदेश दिया।

इस मौके पर उपायुक्त सिंह ने कहा कि लौह पुरुष की जयंती पर देश की एकता के लिए लोगों को जागरुक बनाने के उद्देश्य से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि देश जो आज एक धागे में बंधा है, दरअसल लौह पुरुष का ही योगदान है। इसे यथावत बनाए रखना सभी की जिम्मेवारी है।

 सिंह ने कहा, “आज हम मामूली बातों पर आपस मे उलझकर देश और समाज को तोड़ने में लग जाते हैं, जो कहीं न कहीं लौह पुरुष के सपनों पर सीधा आघात है। आज जयंती के मौके पर हमें सरदार पटेल के सपनों को साकार करने के लिए उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है। हम उनके आदर्शों को संकल्प के रूप में जबतक नहीं लेंगे तबतक उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि नहीं मिलेगी।”

वहीं, जिले के प्रखंड मुख्यालयों में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जहां प्रखंड प्रशासन, पुलिस, जनप्रतिनिधियों और स्कूली बच्चों समेत बुद्धिजीवियों ने एकता की दौड़ लगाई।
 

Tags:    

Similar News