झारखंड: विद्युत विभाग के एसडीओ से लूटपाट
झारखंड में गिरीडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र में तेलियाहिर के समीप सशस्त्र डकैतों ने विद्युत विभाग के अनुमंडलाधिकारी (एसडीओ) की गाड़ी समेत तीन वाहनों से लाखों रूपये मूल्य की सम्पत्ति लूट ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-05 15:09 GMT
गिरीडीह। झारखंड में गिरीडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र में तेलियाहिर के समीप सशस्त्र डकैतों ने विद्युत विभाग के अनुमंडलाधिकारी (एसडीओ) की गाड़ी समेत तीन वाहनों से लाखों रूपये मूल्य की सम्पत्ति लूट ली ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के गिरीडीह-डुमरी मुख्य पथ पर तेलियाहिर के समीप तड़के सशस्त्र डकैतों ने वहां से गुजर रही विद्युत विभाग के अनुमंडलाधिकारी की गाड़ी समेत दो अन्य वाहनों को निशाना बनाया ।
डकैतों ने हथियारों का भय दिखाकर इन वाहनों में मौजूद लोगों से 50 हजार रूपये नगद, लैपटॉप तथा कई मोबाइल लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी दस्यु फरार हो गये ।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है । मामले की जांच की जा रही है।