झारखंड : बैंक से 90 लाख रुपये की लूट
बदमाशों ने बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों से भी नकदी लूट ली, साथ ही बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी के फूटेज को लेकर फरार हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-05 00:15 GMT
रांची। झारखंड के देवघर जिले में हथियारबंद बदमाशों ने एक बैंक से 90 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस के मुताबिक, देवघर के आजाद गोल चक्कर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में एक गिरोह के आठ अज्ञात बदमाश घुस गए और उन्होंने बंदूक की नोक पर बैंक से नकदी लूट ली।
बदमाशों ने बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों से भी नकदी लूट ली, साथ ही बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी के फूटेज को लेकर फरार हो गए।
बैंक दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को खुला था।
पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
एक अन्य घटना में, बदमाशों ने पलामू जिले के चत्तरपुर स्थित पेट्रोल पंप से तीन लाख रुपये लूट लिए।