झारखंड : एटीएम मशीन में आग, 5 लाख रुपये खाक
झारखंड के खूटी जिले में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक एटीएम में आग लग गई, जिससे उसमें रखे पांच लाख रुपये जलकर खाक हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-20 22:25 GMT
रांची। झारखंड के खूटी जिले में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक एटीएम में आग लग गई, जिससे उसमें रखे पांच लाख रुपये जलकर खाक हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, भगत सिंह गोलचक्कर पर स्थित एटीएम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
सुबह पांच बजे इसका पता चलने के दो घंटे बाद आग बुझाया जा सका। पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। आग लगने के अन्य कारणों की भी जांच की रही है।