झारखंड कोयला घोटाला : ईडी ने क्लासिक कोल के खिलाफ की कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य में बिटुमेन कोयला घोटाले के सिलसिले में झारखंड स्थित क्लासिक कोल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की 3 करोड़ रुपये की संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया है;
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य में बिटुमेन कोयला घोटाले के सिलसिले में झारखंड स्थित क्लासिक कोल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की 3 करोड़ रुपये की संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामले में, ईडी ने पहले धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के तहत दो प्रोविजनल अटैचमेंट ऑर्डर (अनंतिम अनुलग्नक आदेश) जारी करके 3.91 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की थीं, जिनकी एमएमएलए के तहत अधिनस्थ प्राधिकारी द्वारा विधिवत पुष्टि की गई थी।
ईडी ने क्लासिक कोल कंस्ट्रक्शन के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), रांची की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा दायर चार प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) और चार्जशीट के आधार पर पीएमएलए के तहत जांच शुरू की है।
सीबीआई ने क्लासिक कोल कंस्ट्रक्शंस के पूर्व प्रबंध निदेशक पवन कुमार सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था। इसके अलावा कंपनी के एक और निदेशक दिलीप कुमार सिंह तथा झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग के 22 इंजीनियर एवं दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक कदाचार के लिए मामला दर्ज किया जा चुका है।