झारखंड के मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री से फिर मांगी मदद

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से एक बार फिर अपील की है। उन्होंने इस बार ईरान में फंसे लोगों की मदद करने की अपील की है;

Update: 2020-03-03 02:48 GMT

नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से एक बार फिर अपील की है। उन्होंने इस बार ईरान में फंसे लोगों की मदद करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट करके यह अपील की है। ईरान में फंसे कुछ लोगों ने विदेश मंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करके मदद माांगी थी।

इस वीडियो में कई लोग खड़े दिख रहे हैं। ये बता रहे हैं कि ईरान में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है। इन लोगों ने वीडियो में कह रहे हैं, "हर दिन 10 से 15 लोग ईरान में मारे जा रहे हैं। हम अपने वतन हिंदुस्तान आना चाहते हैं। लेकिन कोई फ्लाइट नहीं है। हमारे पास वापस लौटने का कोई रास्ता नहीं है।"

इस वीडियो में मुख्यमंत्री सोरेन और विदेश मंत्री एस. जयशंकर को टैग किया गया था। इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा, "विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर जी से आग्रह है कि ईरान में गंभीर स्थिति में फंसे देशवासियों को मदद करें तथा वहां से बाहर निकाल सकुशल वापस लाने के लिए शीघ्र कोई कार्रवाई करें।"

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन आजकल सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय हैं। मुख्यमंत्री को किए गए टैग या सोशल मीडिया पर सोरेन से किए गए किसी भी सवाल या किसी भी समस्या का जवाब मुख्यमंत्री तुरंत सोशल साइट पर भी दे रहे हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News