झारखंड: कुत्तों के समूह ने बच्ची पर किया हमला

झारखंड में 12 वर्षीय बच्ची पर कुत्तों के एक समूह ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह शौच के लिए एक खुले मैदान में गई थी।;

Update: 2018-01-08 16:35 GMT

रांची।  झारखंड में 12 वर्षीय बच्ची पर कुत्तों के एक समूह ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह शौच के लिए एक खुले मैदान में गई थी। कुतों के हमले में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना कोडरमा जिले के भगवतीडीह गांव में रविवार रात को हुई।

पुलिस के अनुसार, "बच्ची ने अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन कुत्तों के समूह से खुद को बचा नहीं पाई। बच्ची के साथ मैदान गए अन्य बच्चों ने उसके अभिभावक को इस घटना की सूचना दी।"

यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब कोडरमा जिले को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करार दिया गया है।  ग्रामीणों के अनुसार, "बड़ी आबादी अब भी खुले में शौच के लिए जाती है और कई गांवों में अभी भी शौचालय की सुविधा नहीं पहुंची है।"

Tags:    

Similar News