जेवर : करंट लगने से युवक की मौत
कस्बे के मोहल्ला वैश्य खटीक निवासी एक युवक की करंट की चपेट आने से मौत हो गई;
By : देशबन्धु
Update: 2023-02-18 05:51 GMT
जेवर। कस्बे के मोहल्ला वैश्य खटीक निवासी एक युवक की करंट की चपेट आने से मौत हो गई। जिससे स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों की मांग पर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव की उन्हें सौंप दिया। जिसके मुस्लिम रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जेवर कस्बे के मोहल्ला वैश्य खटीक के रहने वाले इलयास ने बताया कि शुक्रवार को उनका बेटा समीर18 फ्रिज को ठीक कर रहा था उसी दौरान करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन फानन में स्वजनों ने उसे कस्बे में स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया।
स्वजनों की मांग पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को उनके सुपुर्द कर दिया। गमगीन माहौल में मृतक को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।