कासना रोड पर पी थ्री गोल चक्कर के पास कार की टक्कर से जेवर के युवक की मौत

कस्बा निवासी एक युवक की ग्रेटर नोएडा स्थित पी थ्री गोलचक्कर के पास कार की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई;

Update: 2022-12-15 22:04 GMT

जेवर। कस्बा निवासी एक युवक की ग्रेटर नोएडा स्थित पी थ्री गोलचक्कर के पास कार की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। देर शाम युवक का शव जेवर पहुचने पर कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

जेवर के मौहल्ला बनीइसराईल निवासी ग्यासी का पुत्र वासु 25 टप्पल रोड पर इनवर्टर बैट्ी का बेचने का काम करता था। गुरूवार को वह किसी काम से ग्रेटर नोएडा स्थित वैनिस माल में गया थ।

 

वहां से वापिस लौटते समय वह पैदल ही कासना की ओर से पी थ्री गोल चक्कर की ओर आ रहा था। उसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही एक कार ने अनियंत्रित होकर उसमें जोरदार टक्कर मार दी।

सूचना पर पहुची पुलिस ने उसे ग्रेनो के यर्थाथ हास्पीटल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया। देर शाम युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद जेवर पहुचा। जहां पर गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

युवक की दर्दनाक मौत से कस्बें में गम का माहौल पसर गया।

Full View

Tags:    

Similar News